3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा सिलवासा शहर

दादरा नगर हवेली मुक्ति दिवस समारोह की तैयारियां, कार्यक्रम दो अगस्त को

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jul 31, 2019

patrika

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा सिलवासा शहर


सिलवासा. दादरा नगर हवेली मुक्ति दिवस समारोह के लिए सिलवासा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर की सडक़ें, डिवाइडर एवं उनमें लगे पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई चल रही है। कलक्टर कार्यालय, सचिवालय, विद्युत भवन, पर्यटन आदि इमारतों को विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है। समारोह के लिए कलक्टर कार्यालय एवं सचिवालय में जलरोधी पंडाल तैयार हो रहा है।
नगर परिषद ने शहर की सफाई के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सफाईकर्मी तैनात किए हैं। बारिश से टूटी सडक़ों की मरम्मत की जा रही है। डिवाइडरों में लगे पेड़ पौधों की सजावट हो रही है। सचिवालय, 66 केवी रोड, झंडा चौक और किलवणी नाका की सडक़ों को साफ करके विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है। सचिवालय भवन, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन भवन, कलक्टर कार्यालय पर विद्युत रोशनी से सजावट की गई है। झंडा चौक स्मारक का नवनिर्माण किया गया है। एसएसआर कॉलेज से सभा स्थल तक सडक़ को सजाया जा रहा है। डिवाइडरों में फूल वाले नए पौधे लगाए गए हैं। सडक़ों के किनारे मिट्टी डालकर गंदगी साफ कर दी है। कोतर व गटरों को साफ किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी सडक़ मार्ग की सजावट में जुटे हैं।
दो अगस्त को सवेरे 8 बजे कलक्टर संदीप कुमार, नपा प्रमुख राकेश सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधि शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। दादरा नगर हवेली प्रशासन ने 66वें मुक्ति दिवस में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविदों को आमंत्रित किया है। मुक्ति दिवस पर झंडारोहण के बाद स्कूल, शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

कार्यक्रम निर्धारित
मुक्ति दिवस समारोह के लिए कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट के पास आयोजित समारोह में सवेरे 9 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। प्रशासक प्रफुल पटेल को पुलिस, आईआरबीएन, गृह रक्षक एवं एनसीसी के कैडेट सलामी देंगे। समारोह में सांसद मोहनभाई डेलकर एवं प्रशासक संबोधन देंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। सचिवालय में जलपान की व्यवस्था रखी गई हैं, जहां स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा।

मुक्ति दिवस पर रहेगा ड्राई-डे
प्रदेश में दो अगस्त मुक्ति दिवस को ड्राई डे रहेगा। प्रशासन ने शुक्रवार को सभी होटल, मयखाने, शराब एवं दारू की दुकानें बंद रखने को कहा है। प्रादेशिक व राष्ट्रीय पर्व जैसे दो अगस्त, 15 अगस्त, दो अक्टूबर व 26 जनवरी को ड्राई डे रखा जाता है। इन महत्वपूर्ण दिवसों पर प्रशासन की ओर से होटल, लिकर शॉप, शराब का कारोबार करने वाले संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया जाता है।
प्रशासन ने भेजे आमंत्रण पत्र
प्रशासन ने मुक्ति दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए राजनेताओं, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी व आम लोगों को निमंत्रित किया है। मुक्ति दिवस समारोह के प्रशासक प्रफुल्लभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। दादरा नगर हवेली में प्रशासक का पदभार संभालने के बाद पटेल तीसरी बार मुक्ति दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में सवेरे 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद पुलिस, आरबीआई, होमगार्ड एवं एनसीसी कैडेट्स मार्चपास्ट प्रस्तुत करेंगे। बाल भवन के बच्चे देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता पर सांस्कृ तिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
मुक्ति सेनानियों का होगा सम्मान
मुक्ति दिवस समारोह में सेनानियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम में गोमांतक दल की मुख्य भूमिका रही थी। गोमांतक दल के सहयोग में प्रदेश के सैकड़ों सेनानी दंगल में कूद पड़े थे। मुक्ति दिवस के कारण झंडा चौक स्मारक को भव्य सजाया गया है।