27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

ग्रीष्मकालिन में बिजली-पानी की हो समुचित व्यवस्था- जिला कलक्टर

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इधर, वीडियो कांफे्रस के जरिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टर्स समेेत अन्य विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

Google source verification

ग्रीष्मकालिन में बिजली-पानी की हो समुचित व्यवस्था- जिला कलक्टर
हीट वेव से बचने के हो पुख्ता इंतजाम
जन सुनवाई में आई 167 परिवेदनाएं
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इधर, वीडियो कांफे्रस के जरिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टर्स समेेत अन्य विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्थानीय स्तर पर आमजन की समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का प्रयास करें। ताकि आमजन को जन सुनवाई में जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने जोधपुर डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल के दौरान बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। पेयजल के लिए किसी भी स्तर पर आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव के मद्देनजर समस्त चिकित्सा संस्थानों में दवाओं के साथ अन्य तैयारियां रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों को ससम्मान कुर्सी पर बिठाकर उनकी परिवेदनाओं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, आम रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटवाने, अवैध निर्माण रूकवाने, नेकमबंदी करवाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने समेत विभिन्न प्रकार की 167 परिवेदनाएं आई।