18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके हाथ या माथे की रेखाएं ही नहीं बल्कि शरीर के ये निशान भी बताते हैं! आपके धन से जुड़ा ये बड़ा सच

आपके शरीर की ये रेखाएं भी होती हैं बेहद खास,ऐसे समझें इनके इशारे...

5 min read
Google source verification
Spl. body lines

आपके हाथ या माथे की रेखाएं ही नहीं बल्कि यहां के निशान भी बताते हैं! आपके धन से जुड़ा ये बड़ा सच

भोपाल। अपने आने वाले समय को लेकर लोगों की चिंता स्वाभाविक है, इसी के चलते भविष्य को लेकर मनुष्य में हमेशा से ही दिलचस्पी बनी रही है।

दरअसल हर कोई जानना चाहते है कि उनका आने वाला कल कैसा होगा? इस प्रश्न के उत्तर खोजने के लिए लोग जाने क्या क्या नहीं कर गुजरते, जहां कुछ लोग ज्योतिषों के पास जा पहुंचते हैं तो वहीं कुछ अपने भविष्य को जानने के लिए बहुत सा पैसा तक उड़ा देते हैं।

रेखाओं की जानकार मिथिलेश पाठक बताती हैं कि जहां कुछ लोग हस्तरेखा के आधार पर भविष्य बताने की बात करते हैं, तो कुछ मस्तिष्क रेखा से जबकि अधिकांश कुंडली पर आधारित भविष्य की व्याख्या करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है कि हस्तरेखा या मस्तिष्क पर बनने वाली रेखाओं के अलावा शरीर में ओर जगह भी ऐसे निशान होते हैं, जो आपके धन से लेकर कई अन्य चीजों के बारे में भी बताते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पैरों की रेखाओं की, जानकारों के अनुसार ज्योतिष जानने के लिए पैरों की लकीरों का भी अध्ययन किया जाता है।

पाठक के अनुसार काफी लोगों की सोच होती है कि केवल हाथों की रेखाओं से ही भविष्यवाणी की जाती है, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगी की केवल हाथों की रेखाएं ही नहीं बल्कि पैरों की रेखाएं भी ज्योतिष शास्त्र में गहरा महत्व रखती हैं।

दरअसल हाथ की रेखाओं का हस्तरेखा विज्ञान में जितना महत्व है उतना ही महत्व पैर की बनावट और तलवे में मौजूद रेखाओं और चिन्हों का भी है। हस्तरेखा विज्ञान में कई जगह भगवान विष्णु के पगतल में मौजूद रेखाओं और चिन्हों का उल्लेख किया गया है।

भगवान विष्णु के पैरों में मौजूद जिन चिह्नों को हस्तरेखा विज्ञान में बहुत ही शुभ बताया गया है। यह चिन्ह जिनके पैरों में मौजूद होते हैं वह बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं। ऐसे कुछ चिन्ह भगवान राम, कृष्ण, महात्मा बुद्ध, महावीर जैन और आज के युग के कई धनवान व्यक्तियों के पैरों में मौजूद हैं।

माना जाता है कि इस तरह के चिन्ह जिन व्यक्तियों के पैरों में मौजूद होते हैं वह व्यक्ति कभी न कभी जरुर धनवान बनते हैं। इन्हें समाज में प्रतिष्ठा मिलती है।

ऐसे समझें पैरों के चिह्न:येे है मान्यता...

1. अक्षय धन रेखाः कभी धन की कमी नहीं रहती

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के एड़ी मूल में तीन अंगुली ऊपर मध्य भाग में वृत्त रेखा यानी गोल आकृति बन रही है तो समझ लेना चाहिए कि तलवे में अक्षय धन रेखा मौजूद है।

लेकिन ऐसे व्यक्ति को धनवान बनने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। परिश्रम का इन्हें अच्छा परिणाम मिलता रहता है और कामयाबी की ओर बढ़ते रहते हैं।

अगर दोनों पैरों को मिलाने पर तलवे आपस में नहीं मिले और बीच में वृत्त यानि गोल आकृति बने तो यह भी धनवान बनने के संकेत हैं।

ऐसे व्यक्ति धनवान होने के साथ ही साथ जीवन में खूब नाम और यश भी कमाते हैं। यह अपने क्षेत्र में सफल व्यक्ति होते हैं।


2. तलवे में मौजूद धनवान रेखा
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के पगतल की सबसे छोटी उंगली के किनारे थोड़ा सा नीचे ऊपर की ओर उठी हुई रेखा होती है वह व्यक्ति भोग विलास में रुचि लेने वाला होता है।

लेकिन इनकी अच्छी बात यह होती है कि यह अपने गुण और कर्मों से समाज औश्र कार्यक्षेत्र में खूब नाम और यश अर्जित करते हैं। इन्हें भाग्य का सहयोग मिलता रहता है और धन संपत्ति अर्जित करने में कामयाब होते हैं।


3. त्रिशूल रेखाः यह धनवान और धर्मात्मा बनाती है

जिनके पैरों में भगवान शिव का अस्त्र यानी त्रिशूल का चिन्ह होता है वह बड़े ही भाग्यशाल होते हैं। जिनके पैरों में यह चिह्न होता है वह सरकारी क्षेत्र में अथवा सरकार से जुड़े किसी क्षेत्र में बड़े अधिकारी होते हैं। यह जहां भी होते हैं इनका प्रभाव बना रहता है। धन संपत्ति की इनके पास कभी कमी नहीं होती।

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार यह रेखा अंगूठे के बगल और मध्यमा उंगली के संगम में जोड़ पर स्थित होता है। माना जाता है यह रेखा पैर में होना पूर्वजन्म के पुण्य कर्मों का फल होता है।

वहीं अंगूठे मूल में जिनके स्वास्तिक का चिन्ह पाया जाता है वह महापुरुष होते हैं। ऐसा व्यक्ति धार्मिक और दानी होता है। धर्म कर्म के प्रति अधिक रुझान होने पर यह अपने ध्यान योग से सिद्घ पुरूष भी बन सकते हैं।


4. परोपकारी रेखाः धनवान होकर भी वैरागी...

जिस व्यक्ति के तलवे में एड़ी के मध्य भाग में दायीं ओर एड़ी के मूल भाग से निकलकर कोई रेखा पहुंचती है वह बहुत ही परोपकारी और सज्जन व्यक्ति होता है। भगवान की इन सदैव कृपा रहती है।

यह जो भी काम करते हैं उनमें कम परिश्रम से ही इन्हें खूब सफलता मिलती है। यह एक न एक दिन खूब धनवान बनते हैं।

जबकि पगतल की एड़ी के मध्य से किनारे की ओर अर्धचन्द्राकर रेखा होने पर व्यक्ति के पास धन होने पर भी वह उनमें लिप्त नहीं होता है। इनका व्यवहार वैरागी की तरह होता है। ईश्वर में इनकी गहरी आस्था होती है।

5. व्यवसाय से धनवान बनाने वाली रेखा

अपने तलवे को गौर से देखिए अगर इनमें एड़ी से थोड़ा ऊपर अंग्रेजी के T(अंग्रेजी का टी) जैसी अकृति नजर आती है तो यह आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली चिन्ह है। यह चिन्ह संकेत है कि आप अगर व्यापार करें तो आपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता है।

हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि तलवे में ऐसा निशान होने का साफ-साफ मतलब है कि आप व्यापार में खूब सफल होंगे। व्यवसाय से आप खूब धन और मान-सम्मान अर्जित करेंगे।

जबकि तलवे के मध्य भाग से एक उंगली ऊपर किनारे से निकली नीचे की ओर झुकी रेखा का होना व्यक्ति के महान विद्वान होने का संकेत होता है। इस तरह की रेखा पैर में होने पर व्यक्ति बुद्घिमान होता है और अपने ज्ञान से धन और यश कीर्ति अर्जित करता है।

ये चिह्न भी हैं खास...

1. जिसके पैरों की तर्जनी उंगली में एक खड़ी रेखा हो, उसका विवाह शीघ्र होता है। ऐसे व्यक्ति को उसका जीवनसाथी अधिक प्रेम करता है।

2. जिस स्त्री के पैर में सर्प अथवा चूहे के आकार की रेखाएं हों वह दरिद्रता का शिकार तथा दुखी रहती है। ऐसी स्त्री को समय-समय पर धनहानि होती रहती है।

3. जिसके पैरों के मध्य से एक रेखा मध्यमा उंगली तक जाए वह स्त्री-पुरुष धन-संपत्ति एवं पुत्र-पौत्र आदि को प्राप्त करते हैं।

4. जिसके पैरों में दाएं ओर को घुमा हुआ चक्र का चिह्न हो एवं मालाअंकुश आदि चिह्न भी हो तो जातक राजसुख भोगता है।

5. जिसके पैरों में शंख, चक्र, मछली का निशान हो वह मंत्री पद अथवा चल-अचल संपत्ति प्राप्त करता है।

6. जिसके पैरों में ध्वजा, छत्र, स्वस्तिक, पद्म, चक्र आदि चिह्न होते हैं, वह सम्राट होता है।

7. जिसके पैरों में हाथी, घोड़ा, यव, तोमर, पर्वत, अंकुश, स्तंभ, कुंडल, बिल्व, रथ अथवा पैदी जैसे एक अथवा पैदी जैसे एक अथवा अनेक चिह्न हों वह प्रतिष्ठित उच्चाधिकारी, राजा अथवा प्रधानमंत्री होता है। देश-विदेश में प्रसिद्ध होता है।

8. जिसके पैरों में कुत्ता, सियार, भैंसा, उल्लू अथवा कौए जैसी आकृति हो वह अनेक प्रकार के दुःख भोगता है।

9. जिसके पैरों में सूर्य, चन्द्र, नक्षत्र, पृथ्वी, चक्र, चामर, व्यंजन, तोरन, सिंह, छात्र, स्वस्तिक, पूर्ण, कुंभ, मकर, हंस, अंकुश, पद्म जैसे एक या अनेक चिह्न हो तो ऐसे स्त्री-पुरुष सौभाग्य, ऐश्वर्य, संपत्ति, संतत्ति को प्राप्त करते हैं।