23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटों को डबल करने के लालच में फंसा कर ठग लेते असली जमा पूंजी

नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के दो आरोपी चढ़े हत्थे, आरोपियों के कब्जे से चिल्ड्रन बैंक के करीब 11 लाख रुपए के नकली नोट बरामद, गिरोह का मास्टर माइंड महाराष्ट्र का निवासी, सुरेशिया निवासी गिरोह का एक सदस्य फरार

2 min read
Google source verification
Cheating people by luring them with the lure of doubling the notes and cheating them of real deposits

Cheating people by luring them with the lure of doubling the notes and cheating them of real deposits

हनुमानगढ़. नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह के दो सदस्यों को जंक्शन पुलिस ने गुरुवार शाम दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चिल्ड्रन बैंक के करीब 11 लाख रुपए के नकली नोट तथा 2200 रुपए के असली नोट बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा-318(4), 61(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सउनि कालूराम को जांच सौंपी गई है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी ठगी के कई प्रकरण दर्ज हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार एसपी अरशद अली को सूचना मिली थी कि हनुमानगढ़ में एक ठग गिरोह सक्रिय है। वे लोगों को नोट दोगुना करने का झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं। डीएसटी ने निरंतर निगरानी करते हुए सूचना का सत्यापन कर ठग गिरोह के सदस्य आरोपी गुरजंट सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ जंटा सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी फतेहपुर पीएस संगरिया तथा लखवीर सिंह उर्फ लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा पुत्र जगराज सिंह निवासी चक ज्वालासिंहवाला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चिल्ड्रन बैंक नकली नोट कुल 10 लाख 75 हजार रुपए के बरामद किए गए। इनमें 100-100 रुपए के 950 नोट व 500-500 रुपए के 1960 नकली नोट थे।

यूं करते ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों से सम्पर्क कर उनको अपनी बातों में लेकर नोट दुगना करने का झांसा देते। वीडियो के जरिए नोटों की गड्डी दिखाते। पहली बार में सैम्पल के रूप में असली नोट देकर कहते है कि यह नोट हमारी प्रिंटर मशीन से बनाया हुआ है। कस्टमर को सैम्पल नोट पर विश्वास हो जाता। इसके बाद वे कस्टमर को मिलने बुलाते और नकली नोटों की गड्डियां बनाकर उपर-नीचे असली नोट लगाकर ठगी करते।

पहले से कई मामले दर्ज

दोनों आरोपियों पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी गुरजंट सिंह के खिलाफ जंक्शन, नया शहर बीकानेर तथा संगरिया थाने में ठगी के तीन प्रकरण दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपी लखवीर सिंह के खिलाफ जंक्शन, टाउन व नया शहर बीकानेर थाने में ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। जबकि एक प्रकरण महिला थाना हनुमानगढ़ में पीटा एक्ट का दर्ज है।

पहले भी पकड़े गिरोह

जिले में पहले भी चिल्ड्रन बैंक के नोट थमाकर ठगी करने वाले गिरोह के कई सदस्य पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। टाउन पुलिस ने अक्टूबर 2023 में 29 लाख रुपए के बच्चों वाले नोट जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से नोटों की साइज के सफेद कागज, स्टेशनरी का सामान वगैरह भी बरामद किया गया। संगरिया पुलिस ने 14 सितम्बर 2023 को कभी फोटो कॉपी नोट थमाकर तो कभी चिल्ड्रन बैंक के नोट देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच जनों को दबोचा था। गिरोह ने हनुमानगढ़ के अलावा पंजाब व हरियाणा में भी वारदातें अंजाम दी थी। इसके अलावा भी कई जनों को पकड़ा जा चुका है।

मास्टर माइंड महाराष्ट्र का

पुलिस के अनुसार नकली नोट ठग गिरोह का मास्टर माइंड महाराष्ट्र का है। उसका एक गुर्गा सुरेशिया क्षेत्र में रहता है जो पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस उसकी पड़ताल में जुटी हुई है। उसके बारे में अहम सुराग मिले हैं।