
चेन्नई. 150 साल प्राचीन मूर्तियों को बेचने की कोशिश करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे मूर्तियां बरामद कर ली गई है। मोबाइल में पड़े फोटो और ओडियो से इसका खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। दरअसल गंभीर अपराध दल के सहायक आयुक्त राजकुमार सैमुअल के नेतृत्व में अपराध दस्ते ने 13 सितम्बर को चेन्नई के मनली में डीपी चत्रम पुलिस स्टेशन के आदतन अपराधी आकाश उर्फ एबेनेजर (28) को गिरफ्तार किया और अपराध मामले के संबंध में उससे पूछताछ की। उन्होंने उसे बाद में जांच के लिए फिर से उपस्थित होने के लिए बुलाया।
इस बीच जब पुलिस ने आकाश से जब्त मोबाइल की जांच की तो पाया कि उसमें मूर्तियों की फोटो और ऑडियो था। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि आकाश के दोस्त तमिल ने तीन ऐम्पोन मूर्तियों की फोटो भेजी थीं और उसे उन्हें बेचने के लिए कहा था। अधिकारियों ने मुरुगन, वल्ली और देवनाई की डेढ़ फीट ऊंची 3 मूर्तियों को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और राजेश, इरशाद अहमद और आकाश सहित 3 लोगों को अदालत में पेश किया और उन्हें जेल में भेज दिया। जब्त की गई प्राचीन मूर्तियां 150 साल पुरानी हैं, इसलिए उनमें से कुछ को निवारण प्रभाग पुलिस को सौंप दिया गया और जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश कर रही है।
Published on:
27 Sept 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
