scriptगरीबों के राशन पर चोरों की नजर, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से साढ़े ग्यारह क्विंटल गेहूं चोरी | Patrika News
समाचार

गरीबों के राशन पर चोरों की नजर, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से साढ़े ग्यारह क्विंटल गेहूं चोरी

पहले हुई चोरी का अब तक नहीं हो सका खुलासाडिंडौरी. कोतवाली थाना अंतर्गत कूंडा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर दुकान में रखे 21 क्विंटल गेहूं में से साढ़े ग्यारह क्विंटल गेहूं चोरी कर लिया। इस बात की शिकायत सेल्समेन ने कोतवाली में की है। कोतवाली में दर्ज शिकायत […]

डिंडोरीJun 05, 2024 / 01:48 pm

Prateek Kohre

पहले हुई चोरी का अब तक नहीं हो सका खुलासा
डिंडौरी. कोतवाली थाना अंतर्गत कूंडा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर दुकान में रखे 21 क्विंटल गेहूं में से साढ़े ग्यारह क्विंटल गेहूं चोरी कर लिया। इस बात की शिकायत सेल्समेन ने कोतवाली में की है। कोतवाली में दर्ज शिकायत में सेल्समेन विवेक बिलागर पिता हेवंत बिलागर उम्र 33 साल निवासी डांडबिछिया ने बताया कि पुुराना एवं नया स्टाक मिलाकर 21 क्विंटल गेंहू की 42 बोरी रखी हुई थी। 28 मई को दोपहर लगभग 12 बजे राशन दुकान के कमरे का ताला लगाकर चाबी लेकर अपने घर आ गया। 30 मई की सुबह लगभग 10 बजे गांव के जगन बनवासी ने सेल्समैन को फोन से करके बताया कि दुकान की खिडक़ी टूटी हुई है। सूचना मिलने के बाद जब वह सोसायटी भवन पहुंचा तो देखा कि 42 बोरी रखी थी जिसमें से 23 बोरी कुल 11 क्विंटल 50 किलो गेहूं गायब था और 19 बोरी बची हुई है। चोरी गई गेहूं की कीमत 31 हजार 303 रुपए बताई गई है। सेल्समेन बताया कि एमडीएम, पीडीएस एवं आईसीडीएस (सांझा चूल्हा) के वितरण के लिए गेहूं रखा हुआ था। सेल्समेन ने घटना की जानकारी पुलिस के अलावा फूड एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी दी। सेल्समैन ने बताया कि कि वर्ष 2023 में भी चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चावल, गेहूं, शक्कर सहित विद्युत संचालित तराजू चोरी कर लिए थे लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले बार हुई खाद्यान्न की चोरी की भरपाई उन्हें करना पड़ा था लेकिन इस बार चोरी गए भरपाई करने से साफ तौर पर मना कर दिया है। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दिया है।

Hindi News/ News Bulletin / गरीबों के राशन पर चोरों की नजर, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से साढ़े ग्यारह क्विंटल गेहूं चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो