28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कड़ी सुरक्षा, एक लाख पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात

independence day

2 min read
Google source verification
independence day

चेन्नई. 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे राज्य में एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, मंदिरों, पूजा स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उन स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। राज्य में गश्त बढ़ा दी गई है और मुख्य चौराहों पर चैक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है। चेन्नई में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 9,000 पुलिस अधिकारी और जवान बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात हैं। ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त ए. अरुण के निर्देश पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन फोर्ट सेंट जॉर्ज की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संबोधन देंगे। पुलिस की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि फोर्ट सेंट जॉर्ज और उसके आसपास के इलाकों में पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अरुण के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) एन. कन्नन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आर. सुधाकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) के. एस. नरेंद्र नायर की देखरेख में संयुक्त पुलिस आयुक्तों के साथ पुलिस उपायुक्त से लेकर पुलिसकर्मियों तक के 9,000 पुलिस अधिकारी और जवान बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। एहतियाती अभ्यास के तहत चेन्नई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनस, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, तटीय क्षेत्र, धार्मिक स्थल और चेन्नई पुलिस क्षेत्राधिकार में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने वाले स्थानों पर गहन जांच की जा रही है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Story Loader