6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लडक़ी की सगाई तुड़वाने के लिए युवकों ने सोशल मीडिया पर बनाई फेक आईडी

एक ही दिन में नामली और बिलपांक थाने दो थानों में दो मामले सामने आए, नामली के आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 13, 2025

ratlam

एक ही दिन में नामली और बिलपांक थाने दो थानों में दो मामले सामने आए, नामली के आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

रतलाम.लडक़ी की सगाई तुड़वाने के लिए बांगरोद के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई और इससे मैसेज करने के दो मामले नामली और बिलपांक थाना क्षेेत्र मे सामने आए हैं जैसे ही नामली पुलिस को इसका पता चला तो पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। दूसरी तरफ बिलपांक पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


पहला मामला


एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया नामली थाने के एक गांव के फरियादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी लडक़ी की सगाई की थी। बांगरोद के दो युवकों साकिर उर्फ गोलू पिता जाकिर हुसैन (22) और अजय उर्फ अज्जू पिता विनोद सरगरा (18) ने फेक आईडी बनाई और उससे अनर्गल मैसेज करके सगाई तुड़वाने के लिए दुष्प्रचार किया। इस फेक आईडी से कई मैसेज किए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साकिर ने बताया कि उसने यह फेक आईडी अजय उर्फ अज्जू की मदद से बनवाई थी ताकि लडक़ी की सगाई टूट जाए। इसी आईडी से अनर्गल मैसेज लडक़ी और उसके मंगेतर को भेजे गए थे।

दूसरा मामला


एसपी कुमार ने बताया दूसरा मामला बिलपांक थाने के एक गांव का है। उनकी 16 साल की नाबालिग लडक़ी की सगाई कर दी। 8 मार्च को उनकी बहन के सोशल मीडिया आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जो उन्होंने स्वीकार की तो उस पर उस आईडी से अनर्गल मैसेज भेजे गए। इसके बाद मेरे भाई की आइडी पर भी अनर्गल मैसेज भेजकर गाली गलौच की। आईडी वाला युवक बहन का रिश्ता नहीं होने देने के लिए धमकाने लगा। इसके बाद उसने गाली गलौच भी की। यह फेक आईडी पुत्री के नाम से ही बनाई गई थी। इसी का उपयोग वह गाली गलौच देने, अनर्गल मैसेज भेजने और रिश्ता तुड़वाने के लिए कर रहा था।

लगातार रख रहे हैं नजर
हमारी सायबर सेल लगातार सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी रखे हुए हैं। किसी भी तरह की फर्जी आईडी से कोई मैसेज भेजे जाएंगे और सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार, एसपी, रतलाम