28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव मैरिज करना चाहते हैं तो आज ही करें ये छोटा सा टोटका, जल्दी होगी शादी

उपाय में कुंभ विवाह और वट विवाह मुख्य माने जाते हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 06, 2017

tone totke in hindi

love marriage totke

यदि आपका प्रेमी/प्रेमिका और आप में से कोई एक व्यक्ति मांगलिक है तो विवाह से पूर्व पुन: विचार करें। यह संबंध शुभ नहीं है। आप फिर भी विवाह करना ही चाहते हैं तो विवाह से पूर्व मंगल दोष का उपाय अवश्य कर लें। उपाय में कुंभ विवाह और वट विवाह मुख्य माने जाते हैं।

यह भी पढें: घर में लगाएं सुंदर लड़कियों की तस्वीर, आने लगेगा पैसा ही पैसा

यह भी पढें: तुलसी का पौधा बता देगा, आपके साथ होने वाला है कुछ बुरा!

यह भी पढें: स्वास्तिक के 7 उपाय जो बदल देंगे आपकी किस्मत

(1) प्रेम-विवाह से पूर्व संख्या शास्त्र की सहायता से संबंधों की जांच-पड़ताल अवश्य कर लें या करवा लें।
(2) शत्रु अंकों से प्रेम और प्रेम-विवाह से बचना ही अच्छा है। जैसे- 4-9, 1-8, 2-3, 2-5 इत्यादि। ये मिलन शुभ नहीं हैं।
(3) प्रेम-विवाह में सफलता के लिए वाइट ओपल फायर या हीरा रत्न या फिरोजा रत्न दोनों धारण करने से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।

यह भी पढें: आज करें शराब का ये टोटका, रात भर में बदल जाएगी जिंदगी

यह भी पढें: करोड़पति बनना है तो शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी भर देगी आपके भंडार

यह भी पढें: जेब में रखें लाल रूमाल, इस टोटके से बन जाएंगे आपके सारे काम

(4) प्रेम-विवाह व ग्रस्थ जीवन मे सफलता के लिए प्राण प्रतिष्ठत असली नेपाली गौरी-शंकर रुद्राक्ष, श्वेत वर्ण (वाइट गोल्ड) में धारण करें।
(5) लड़की लड़का दोनों एक-दूसरे को नुकीली या काटने वाली वस्तु उपहार में न दें। इससे संबंध खराब हो सकते हैं।
(6) ध्यान रखें कि गिफ्ट में काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को कभी न दें। इससे समस्या हो सकती है।
(7) लाल, गुलाबी और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं का आदान-प्रदान श्रेष्ठ है।
(8) श्वेत वस्त्र धारण करके किसी भी धर्म के देव-स्थल पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करें। प्रेम-विवाह में लाभ होगा।

- Astrologer Madam Manju Devi
(अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें +91-9815274384 / +91-9915391231
Website:- http://astrologermadammanjudevi.com)

ये भी पढ़ें

image