26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर में लोकायुक्त कार्रवाई : उपायुक्त सहकारिता आरसी जरिया 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते ऑफिस में धराए

उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में आरसी जरिया, सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया है। शाजापुर. उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में आरसी जरिया, सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 1 […]

less than 1 minute read
Google source verification
शाजापुर में लोकायुक्त कार्रवाई

लोकायुक्त की पकड़ में आरोपी

उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में आरसी जरिया, सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया है।

शाजापुर. उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में आरसी जरिया, सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसाइटी को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आवेदक हरिदास वैष्णव ग्राम धतुरिया पोस्ट बोलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर की शिकायत पर की गई। समिति प्रबंधक, वैष्णव ने शिकायत की थी कि कृषि उपज का उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों दास्ताखेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ाखेड़ी समिति से 21000, मंगलाज समिति से 9000 और नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की रिश्वत लेते हुए जरिया को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान उपपुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, इसरार, लोकेश, शिवकुमार शर्मा, रमेश डाबर, श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल शामिल रहा।