12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रैक्टर पहले पलटा फिर लगी आग, दबकर जिंदा जले दो युवक

छतरपुर. बकस्वाहा थाना क्षेत्र के गुगवारा-सैडारा मार्ग पर शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। हादसे में दो नवयुवकों की जलने के कारण मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
घटना स्थल

घटना स्थल

घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

छतरपुर. बकस्वाहा थाना क्षेत्र के गुगवारा-सैडारा मार्ग पर शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। हादसे में दो नवयुवकों की जलने के कारण मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम महुटा के 25 वर्षीय अशोक पुत्र आनंद यादव और 17 वर्षीय मोहित पुत्र करन गौड़ ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन लेकर ग्राम बम्हौरी गए थे। वापसी के दौरान गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गए। ट्रैक्टर में आग लग गई और दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे फंसे रहे, जिससे वे भी आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, लेकिन पुलिस घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसी बीच, स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर के पलटने और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।