इंदौर
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित की गई। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अकेले इंदौर में 36 परीक्षा केंद्रों पर 14,692 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक चला। परीक्षा में समय की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले बुलाया गया था। परीक्षा के आधे घंटे पूर्व सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे केंद्रों में प्रवेश बंद कर दिया गया। परीक्षार्थियों को केवल पेन, पेंसिल, ई-प्रवेश पत्र, स्वहस्ताक्षरित फोटो, पहचान पत्र अथवा ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित वस्तुएं ही भीतर ले जाने की अनुमति दी गई थी।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कल संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सभी संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, जिनमें बिजली, सफाई, सुरक्षा, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था प्रमुख रूप से शामिल रहीं।