
Vastu Tips For Marriage: वैवाहिक जीवन में आ रही है परेशानियां तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स
Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहे। क्योंकि अगर मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी तो व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की पाएगा। वास्तु शास्त्र में वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के कई उपाय बताए जाते हैं। वास्तु अनुसार पति-पत्नी का रिश्ता अच्छा बना रहे इसके लिए उनका बेडरूम सही दिशा में होना जरूरी है। इसी के साथ शयन कक्ष में रखी गई चीजें भी आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती है। जानिए वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए विवाहित लोगों का बेडरूम?
कहाँ होना चाहिए बेडरूम? घर का मुख्य बैडरूम घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। यदि घर में एक मकान की ऊपरी मंजिल है तो बेडरूम को ऊपर वाली मंजिल के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए।
बेडरूम में न रखें ये चीजें:
-इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बेड के सामने आईना न लगा हो।
-डबल बेड के गद्दे दो भागों में न हो।
-बेडरूम में किसी भी तरह का धार्मिक चित्र न लगा हो।
-कमरे में लाल रंग का बल्ब लगाने से बचें।
पति-पत्नी के रिश्ते में को मजबूत बनाने के लिए वास्तु टिप्स:
-दंपत्ति को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में शयन करना चाहिए।
-पति-पत्नी अपने शयन कक्ष में गुलाबी, हल्के हरे, सफेद, पीले और नीले रंगों का चुनाव करें। इससे सकारात्मक वातावरण बना रहता है।
-बेडरूम में लकड़ी के बेड का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।
-शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में ऐसी मूर्तियां रखनी चाहिए जो जोड़ों में हो। जैसे कबूतरों का जोड़ा, खरगोशों का जोड़ा।
-आप अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
-बेडरूम में कभी भी मृत व्यक्ति की फोटो नहीं लगानी चाहिए।
-पति-पत्नी को अपनी तस्वीर पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए।
-कमरे में प्रतिदिन नए-नए फूल लगाएं और पुराने को हटा दें। इससे रिश्ते में उत्साह और प्रेम बना रहता है।
-इस बात का खास ख्याल रखें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा और पैर उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव का प्रिय माना जाता है बिल्व वृक्ष, इस पेड़ से जुड़े ये उपाय आपको हर समस्या से दिला सकते हैं छुटकारा
Published on:
08 Aug 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
