10वीं के परीक्षार्थी बोले, तैयारी के अनुकूल आया अंग्रेजी का पेपर
सिरोही. पुख्ता सुरक्षा के बीच गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। परीक्षा को लेकर निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे। समय होते ही परीक्षार्थियों को जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया। पहले दिन 10वीं के परीक्षार्थियों का अंग्रेजी और 12वीं का मनोविज्ञान का पेपर हुआ। परीक्षा जिले के 75 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। पहले दिन केन्द्रों पर परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थी खुश नजर आए।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मृदुला व्यास ने बताया कि पहले दिन 10वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले में 10वीं में 12 हजार 439 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिसमें 12 हजार 101 उपस्थित रहे। जबकि 338 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई, जो 11.45 बजे तक चली।
विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशीसिरोही शहर के नवीन भवन स्कूल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आई मनीषा, शिवानी, चीकू ने बताया कि पहला पेपर अंग्रेजी का था। वैसे पेपर तैयारी के अनुरूप ही आया है, इसलिए पेपर बहुत अच्छा हुआ है। परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आए अन्य विद्यार्थियों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली।