भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट ने शुक्रवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। स्कॉट ने मुख्यमंत्री को ब्रिटेन यात्रा करने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में हाल ही में नवगठित सरकार भारत-गुजरात के साथ ऊर्जा, लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने एवं पर्यावरण क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने को उत्सुक है। सीएम ने भी पवन व हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सहभागिता की तत्परता व्यक्त की।
उन्होंने ओलंपिक के आयोजन पर भी चर्चा की। पटेल ने कहा कि गुजरात आगामी ओलंपिक के आयोजन की तैयारियां कर रहा है। इस संदर्भ में ब्रिटेन की स्पोर्ट्स सेक्टर की विशेषता एवं विशेषज्ञता-निपुणता का गुजरात को लाभ मिले।
स्कॉट ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के साथ साइबर टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिफाइंग सुविधाओं के विस्तारीकरण में ब्रिटेन की ओर से किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी।