गर्मी के मौसम में अब रेलयात्रियों को नि:शुल्क ठंडा पानी मिलेगा। इसके चलते ही अहमदाबाद मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर श्री राघव सेवा समिति के सहयोग से नि:शुल्क शीतल जल सेवा आरंभ की गई। यह जल सेवा मणिनगर, साबरमती, वटवा और असारवा रेलवे स्टेशनों पर प्रारंभ की गई है।
मणिनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को इस जल सेवा का चित्रकूट के आचार्य रामचंद्र दास, महंत अखिलेश्वर दास, विधायक अमूल भट्ट की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। इस अवसर मौके पर सहयोगी रमाकांत चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशनों पर श्री राघव सेवा समिति के इस प्रयास की सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय यादव ने सराहना की। यह नि:शुल्क शीतल जल सेवा इन चारों स्टेशनों पर विशेषकर गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।