26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : बारिश ने खोली पोल, जिला अस्पताल में गिरी एक साल पहले बनी दीवार

सिरोही. बारिश ने जिला अस्पताल के जनाना वार्ड में एक साल पहले बनाई दीवार के निर्माण कार्य की पोल खोल दी। शहर में मंगलवार को हुई बारिश से अस्पताल परिसर की मुख्य दीवार भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दीवार गिरने पर शहरवासियों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े […]

Google source verification

सिरोही. बारिश ने जिला अस्पताल के जनाना वार्ड में एक साल पहले बनाई दीवार के निर्माण कार्य की पोल खोल दी। शहर में मंगलवार को हुई बारिश से अस्पताल परिसर की मुख्य दीवार भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दीवार गिरने पर शहरवासियों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के जनाना वार्ड की मुख्य दीवार एक साल पहले की बनाई गई थी। मंगलवार अल सुबह हुई तेज बारिश से दीवार का कुछ हिस्सा भरभरा गिर गया। वहीं पूरी दीवार क्षतिग्रस्त होकर टेड़ी हो गई है। ऐसे में शेष रही दीवार भी कभी भी गिर सकती है।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने बताया कि यह दीवार एक साल पहले ही बनाई गई थी। दीवार गिरने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने घटना का जाजया लिया। यह दीवार पुरानी दीवार के ऊपर ही निर्माण की गई थी। क्षतिग्रस्त दीवार को भी गिराकर नई दीवार बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बोला गया है।

बड़ी खबरें

View All

समाचार