21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: राज्य सरकार एआई-आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने को प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

गिफ्ट सिटी में इन्फोसिस के डवलपमेंट सेंटर का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गिफ्ट सिटी में इन्फोसिस के डवलपमेन्ट सेन्टर का उद्घाटन किया।

Google source verification

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार एआई-आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वे गिफ्ट सिटी में इन्फोसिस के नवीनतम डवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 32 करोड़ के निवेश से बना यह केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डाटा एनालिटिक्स, ब्लॉकचेन और क्लाउड-आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करेगा। यह सेंटर फिनटेक-आधारित समाधान विकसित करने के साथ-साथ ग्लोबल सर्विस और इनोवेशन पर भी केंद्रित रहेगा।

गिफ्ट सिटी में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत राज्य में इनोवेटिव समाधान तैयार करने वाले एक्सपर्ट्स, प्रोफेशनल्स और स्टार्टअप्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत में आईटी, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने वाली नीतियों और मिशनों को लागू किया गया है। गुजरात देश को सॉफ्ट पावर लीडर और नॉलेज-बेस्ड इकोनॉमी में अग्रणी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह डवलपमेंट सेंटर करीब 1,000 पेशेवरों को रोजगार देने की क्षमता रखता है और इसमें वित्तीय संस्थानों के लिए अत्याधुनिक एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग व एआई-आधारित इनसाइट्स प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, डिजिटल पेमेंट, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और एसेट टोकनाइजेशन जैसे क्षेत्रों में सुरक्षित और पारदर्शी समाधान भी विकसित किए जाएंगे। इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयेश संघराजका ने कंपनी की गतिविधि की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार समेत कई लोग उपस्थित रहे।