इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने आए ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन में चोरियों को खुलासा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि तीन दिन में चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो मजबूरन पूरा गांव आमरण अनशन पर बैठेगा।
अहिंसा सर्किल से रैली के रूप में पहुंचे कलक्ट्री
मनोरा गांव में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर आक्रोशित ग्रामीण शनिवार सुबह 11 बजे सिरोही के अहिंसा सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां से ग्रामीण रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे। यहां ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देना चाह रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देखकर पुलिस ने कलक्ट्री के गेट पर ही रोक लिया। इससे आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, हल्का बल प्रयोग :
इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद में कलक्ट्रेट परिसर स्थित उद्यान में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उधर, राहुल पुरोहित ने बताया कि हम आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने आए थे, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मुकेश पुरोहित ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में चोरी की 14 वारदातें हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है।
सिरोही पुलिस जनता की वाजिब मांग सुनने की जगह प्रताड़ित कर रही- लोढ़ा
इधर, इस मामले में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर किया कि सिरोही जिले के मनोरा गांव में हो रही चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट कार्यालय आए भाई-बहनों पर पुलिस का लाठीचार्ज किसकी अनुमति से हुआ। मुख्यमंत्रीजी चोरियों तो रोज हो रही हैं, लेकिन सिरोही पुलिस लोगों की वाजिब मांग सुनने की जगह लाठीचार्ज कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इस तरह बुजुर्ग लोगों पर लाठियां बरसाना कहां तक उचित है।
इनका कहना
मनोरा गांव में हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण ज्ञापन देने आए थे। कलक्ट्रेट गेट के आगे रास्ते में ग्रामीण बैठ रहे थे, इसको लेकर पुलिस ने उनको हटाया था। इसके बाद में ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपा। पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है। मुकेश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक, सिरोही