अनूपपुर. जैतहरी जनपद पंयायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना में अतिक्रमण हटाने को लेकर के तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान अतिक्रमण तोडऩे से नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार तथा राजस्व अमले से धक्का मुक्की भी की। कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि ग्राम पंचायत चोलना में बाजार की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच जानकी सिंह ने तहसीलदार कार्यालय जैतहरी में शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को नायब तहसीलदार एवं राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचा, जहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बनाए गए 6 दुकान एवं मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल न होने की वजह से ग्रामीण विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की जानकारी उन्हें दी गई थी वहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया बल्कि दूसरे स्थान पर कार्रवाई की गई। अतिक्रमण तोडऩे के लिए जैतहरी थाने के 10 पुलिस कर्मी मौके पर गए हुए थे जबकि अतिक्रमण हटाने से प्रभावित ग्रामीणों की संख्या दर्जनों में थी। राजस्व विभाग की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने ना. तहसीलदार से धक्का मुक्की की।
मौके पर आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से धक्का मुक्की का प्रयास किया था जिन्हें पकड़ लिया गया था। राजस्व अमले के द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी जिसके कारण बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं था। पीसी कोल, थाना प्रभारी जैतहरी
Published on:
24 Jun 2024 12:03 pm