कोरुगपेट के विद्यासागर ओसवाल गार्डन में विद्यासागर क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। लीग की प्रमुख सहयोगी स्कॉप कंपनी है। उद्घाटन समारोह में राजस्थान पत्रिका के चेन्नई संस्करण के प्रभारी संपादक डॉ. पी. एस. विजयराघवन, तक्षशिला यूनिवर्सिटी के हेड कोच एसएन उदय कुमार, स्कॉप ग्रुप ऑफ कंपनीज के आशीष वैद, वीजीएन ग्रुप्स के मार्केटिंग मैनेजर विजय कुमार, आईडीएफसी बैंक साहुकारपेट के मैनेजर सुब्रमणि एवं सिम्स अस्पताल के नागराजन मौजूद थे।
अतिथियों ने खेल भावना को बनाए रखने और स्वस्थ जीवन के लिए खेलों की महत्ता पर जोर दिया। विजय राघवन ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की विस्तार से जानकारी दी। कोच उदय कुमार ने आशा व्यक्त की कि 2036 का ओलंपिक जो भारत में होने वाला है, उसमें ओसवाल गार्डन से कोई न कोई खिलाड़ी अवश्य प्रतिभागी बने। विद्यासागर ओसवाल गार्डन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील बाघमार व उनकी टीम मनोज कुमार, अविनाश, भूपेंद्र व अन्य का उद्घाटन समारोह में सहयोग रहा। मैच सुचारू रूप से हो इसकी जिम्मेदारी आशीष कोठारी, आशीष शाह, अभिषेक शाह, आतिश जैन, महावीर बाफणा, मुकेश परमार, प्रवीण त्रिवेदी व डॉ. प्रवीण जैन पर रहेगी।
आठ टीमों के बीच मुकाबला
उद्घाटन समारोह में सितार द बैंड ग्रुप, चैलेंजर्स स्पोर्ट्स अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स द्वारा कराटे व सिलंबम की प्रस्तुति दी और उपिस्थत लोगों का मन मोह लिया। ओसवाल गार्डन के मैदान परिसर में सभी टीमों की उनके मालिकों के साथ जोरदार एंट्री हुई। मई के पहले हफ्ते तक आठ टीमों अर्हम अवेंजर (अभिषेक शाह), चेतन सुपर किंग्स (चेतन जैन), ज्वेल 92 (प्रवीण त्रिवेदी), एमडी रॉयल (सुनील), नवकार गोल्ड (आशीष शाह), पद्मावती वॉरियर्स (आतिश जैन), राइवल्स (मोहित) भंडारी एवं स्वस्तिक सिल्वर (ईश्वर जैन) के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। चार मई को वीपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।