
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ यह पूरे देश में मंगलवार से लागू हो गया। केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के खिलाफ कैविएट भी दाखिल कर दी है। इसमें कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले केंद्र सरकार का पक्ष भी सुना जाए। अधिसूचना में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 (2025 का 14) की उप-धारा (2) की धारा 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 8 अप्रेल, 2025 को वह तारीख नियुक्त करती है जिस दिन से उक्त अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे।’
मुर्शिदाबाद में हिंसा
प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भडक़ उठी। जंगीपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को अवरुद्ध कर दिया और अवरोध हटाने को तैयार नहीं हुए। जब पुलिस ने जबरन नाकाबंदी हटाने का प्रयास किया, तो तनाव बढ़ गया।
Published on:
10 Apr 2025 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
