27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमर तक पानी भरा, कईयों ने छोड़ा आशियाना

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि अपार्टमेंट में 2,000 से 3,000 लोग फंसे हुए हैं। यहां तीन टीमें काम कर रही हैं और हमने फंसे हुए अन्य 200-300 लोगों को निकालने के लिए दूसरी जगह एक टीम भेजी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. बारिश ने यलहंका Yelahanka स्थित केंद्रीय विहार अपार्टमेंट Kendriya Vihar Apartment के लोगों को बीते दो सप्ताह से परेशान कर रहा है। कम होने के बजाय उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। कमर तक पानी भरने water logging के कारण कईयों को घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा। बचाव दल ने कई लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि अपार्टमेंट में 2,000 से 3,000 लोग फंसे हुए हैं। यहां तीन टीमें काम कर रही हैं और हमने फंसे हुए अन्य 200-300 लोगों को निकालने के लिए दूसरी जगह एक टीम भेजी है। एनडीआरएफ ने कई लोगों को सफलतापूर्वक बचाया। लगभग 50 अधिकारी ऑपरेशन में तैनात थे।

स्थाई समाधान की मांग

निवासियों ने बाढ़ की आवर्ती समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। एक निवासी ने कहा, हम पिछले दो सप्ताह से परेशान हैं। मेरे छोटे बच्चे हैं और हमें समस्या का स्थाई समाधान चाहिए।

एक अन्य निवासी ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए कहा, हमें खुशी है कि हमें बचा लिया गया। हालांकि, बचाव केवल आपातकालीन आधार पर किया गया है। हम अभी भी समस्या के स्थाई समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।