
बिरसिंहपुर पाली तहसील के ग्रामीण इलाकों में आज भी पानी के लिए लोग परेशान
बिरसिंहपुर पाली तहसील के ग्राम भौतरि, चौरी, खिचकिडी, जमड़ी ममान में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की कार्य में मनमानी की गई है। ज्यादातर गांव में घटिया स्तर की पाइपलाइन डाली गई है।
पाइपलाइन को गहराई में नहीं दबाया जा रहा है इससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है। नलों के चेंबर भी गुणवत्ताहीन बनाए गए हैं इस कारण पानी सप्लाई शुरू होने से पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। प्लास्टिक के नोजल लगाए गए हैं इसी तरह टोटियां भी घटिया क्वालिटी की है। घरों में दिए गए नल कनेक्शनों को भी सीमेंट में गाड़े जाने की बजाए पाइप का टुकड़ा लगाकर औपचारिकताएं पूरी कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर पीएचई विभाग की जिम्मेदार अफसरों को इसकी सूचना भी दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कस्बे में 20 साल पहले बनी पीएचई की टंकी शोपीस बनकर रह गई है। फिर से 93.66 लाख की लागत से नवीन पानी टंकी एवं नल जल योजना के निर्माण कार्य कराया गया था। मगर पूरे कस्बे में लाइन न बिछाकर केवल कुछ मीटर पाइपलाइन जमीन में और कुछ कागजों में कर निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिखा दिया गया। एक साल बीतने के बाद भी इससे सप्लाई शुरू नहीं हो पाई जिससे ग्रामीण खेतों में ट्यूबवेल से पानी लगाने को मजबूर हैं। ग्राम धौरई में भी काफी समय से टंकी तो बन गई लेकिन पाइपलाइन जगह जगह टूटी हुई है। ग्राम बड़़वाही में पानी टंकी बन गई और पाइपलाइन भी बिछाई गई लेकिन घटिया निर्माण के कारण कनेक्शन पाइप टूट गए हैं। करीब एक वर्ष हो गए लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई नहीं की गई है।
Published on:
02 Jun 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
