
बरेली। लोकसभा चुनाव की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी लोगों से अभद्रता कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट के आस पास तो पुलिस कर्मियों ने अराजकता का माहौल बना रखा है। लोगों के साथ गाली गलौज तक करते हैं। सोमवार को एक सिविल जज पुलिस कर्मियों की इसी अभद्रता का शिकार हो गए। जज के परिचय देने के बावजूद पुलिस वालों ने नहीं जाने दिया। जिस पर एसएसपी घुले सुशील चंद्र भान ने इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उनको सस्पेंड करने की संस्तुति रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है।
जज ने एसएसपी को फोन पर की शिकायत
सिविल जज जूनियर डिवीजन आकाश गुप्ता के परिचय देने के बाद भी उन्हें काफी देर तक पुलिस वालों ने अंदर नहीं आने दिया। जज आकाश गुप्ता ने वहीं से एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को फोन कर पुलिस वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए। एसएसपी ने अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, मीरगंज थाने में तैनात दरोगा सूरज पाल सिंह, फतेहगंज पश्चिमी के सिपाही विष्णु कुमार और लेखपाल सागर को निलंबित करने की संस्तुति कर चुनाव आयोग को भेज दिया है। सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन में आमद कराई गई है। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी के साथ अभद्रता न करें। डयूटी केा ठीक तरीके से करें।
नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पर लगी थी भीड़
सोमवार को लोकसभा उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे थे। इसी बीच करीब एक बजे स्टेशन रोड से कलेक्ट्रेट की तरफ सिविल जज जूनियर डिवीजन आकाश गुप्ता अपनी कार से कोर्ट के लिए जा रहे थे। वहां पर बैरेकेडिंग कर वाहन समेत आने-जाने वाले को रोका जा रहा था। पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया। आरोप है कि उनकी गाड़ी पर स्टीकर लगा हुआ था। इसके बाद जज ने अपना परिचय भी दिया। बावजूद उक्त पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद जज ने एसएसपी को काल कर सभी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो ड्यूटी में लापरवाही पाई गई।
Updated on:
16 Apr 2024 10:33 am
Published on:
16 Apr 2024 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
