24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा, एकादशी के दिन कर लें ये विशेष उपाय

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी होती है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jun 27, 2019

ekadashi upay for money

पैसों की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा, एकादशी के दिन कर लें ये विशेष उपाय

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी पड़ती है। इस बार योगिनी एकादशी ( Yogini Ekadashi ) 29 जून को आ रही है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा व उनके निमित्त व्रत किया जाता है। सालभर में 26 एकादशियां पड़ती है और सभी का अपना अलग महत्व होता है। उन्हीं एकादशी में से योगिनी एकादशी ( Ekadashi ) का भी अलग महत्व है। पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार योदिनी एकादशी के दिन व्रत करने से समस्त पापों का नाश होता है। साथ ही जातक को बैकुंठ की प्राप्ति होती है।

लेकिन क्या आपको पता है कि एकादशी के दिन ना सिर्फ पूजा-पाठ, व्रत उपवास तो किए जाते हैं इसके साथ ही यदि एकादशी के दिन आर्थिक तंगी ( financial problem ) के उपाय किए जाएं तो वे बहुत कारगार होते हैं। जी हां, एकादशी के दिन पैसों की समस्या ( money problem ) से छुटकारा पाया जा सकता है कुछ आसान उपाय करने से। इन उपायों के माध्यम से श्री विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है और उनसे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं वे उपाय....

Yogini ekadashi: इस दिन करें लक्ष्मी जी के द्वादशनाम स्तोत्रम् का पाठ, पैसों की समस्या हो जाएगी दूर

यदि कई दिनों से आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो, एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें और भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे मंदिर में रख दें इसके बाद इन पैसों को उठाकर अपने पर्स में रख लें। याद रहे इन पैसों को अपने पर्स या तिजोरी में रखें और खर्च ना करें। हमेशा तिजोरी पैसों से भरी रहेगी।

यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो एकादशी पर यानि आज पीपल के वृक्ष पर पानी चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं। पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है और इस उपाय को करने से आपको जल्दी ही कर्ज मुक्ति मिलेगी।

अगर आपको भी प्रमोशन चाहिए तो एकादशी के दिन सात कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं, भोजन में खीर अवश्य होनी चाहिए। कुछ ही दिनों में आपकी कामना पूरी होगी।

सुख और शांति के लिए एकादशी के दिन एक नारियल व थोड़े बादाम भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं। वहीं शाम को तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊँ वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। जल्द ही लाभ प्राप्त होगा।