
- सावधान : एंड्रॉइड फोन हो सकता है स्टोकरवेयर-रैनसमवेयर का शिकार, अज्ञात स्त्रोत से डाउनलोड फाइल कर रहीं आपकी जासूसी
- साइबर ठग इन्हीं के माध्यम से कर रहे ब्लैकमेल, डाटा चोरी होने का भी खतरा, केवल जागरुकता ही है बचाव,
सागर. यदि आप एंड्रॉइड मोबाइल फोन चलाते हैं तो सावधान हो जाएं, आपका फोन स्टोकरवेयर, रैनसमवेयर का शिकार हो सकता है। यह स्थिति अज्ञात स्त्रोत से डाउनलोड किए गए एप, फाइल सहित अन्य चीजों से आपके फोन में आता है और जासूसी के साथ आपका डाटा भी चोरी करता है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंडर में आने वाली इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीइआरटी-इन) आती है, जो एंड्रॉइड मोबाइल धारकों के लिए चेतावनी भी जारी कर चुकी है। कहीं आपके फोन में तो नहीं है डिजिटल अरेस्ट कराने वाला सॉफ्टवेयर, आप भी चेक कर लें।
- किससे है खतरा
- स्टोकरवेयर
स्टोकरवेयर एक प्रकार का मैलवेयर है यह अजनबी एप या फाइलों के माध्यम से एंड्रॉइड फोन में पहुंच जाता है और उसके बाद आपका डाटा चुराता है। जिसमें वॉयस, गैलरी से फोटो, फाइल, कॉन्टेक्ट लिस्ट से नंबर सहित अन्य चीजें हो सकती हैं। इन्हीं का उपयोग साइबर क्राइम करने में किया जाता है।
- रैनसमवेयर
एंड्रॉइड फोन में रैनसमवेयर सबसे खतरनाक है। यह एक प्रकार का मैलवेयर है, जिसे ठगी के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आप मोबाइल या पीसी उपयोग करते हैं तो यह आपके खास और गुप्त फाइलों को चुनकर उन्हें लॉक कर देता है। इसमें एक बार लॉक होने के बाद अनलॉक का कोई विकल्प आपके पास नहीं बचता है। साइबर ठग इसके बाद आपकी लॉक फाइल को खोलने के बदले यूज कर रहें हैं तो डाटा को लॉक कर देता है आप खोल नहीं पाओगो और रुपयों की मांग करता है और आप मजबूर हो जाते हैं।
- ट्रोजनहाॅर्स
इंटरनेट का उपयोग करने वालों के लिए ट्रोजन हॉर्स भी खतरनाक है। आप इंटरनेट से कोई भी फाइल, फोटो, वीडियो या अन्य चीज डाउनलोड करते हैं तो ट्रोजन वेयर उसके साथ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाते हैं और आपके मोबाइल की जासूसी करते हैं।
- समय से अपडेट करें फोन
मोबाइल फोन कंपनियां समय-समय पर अपने वर्जन में अपडेट करती रहती हैं और खामियों को दूर कर सुरक्षा मानक को मजबूत करती हैं। कई लोग इन अपडेट को करने में लापरवाही बरतते हैं और यही अनदेखी उन्हें खतरा बन जाती है। तकनीकि विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस सहित अन्य तरह के साइबर क्राइम से बचने के लिए समय से अपडेट जरूरी है।
- जागरूक रहें, एक्सिस परमीशन न दें
सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता और जानकारी ही बचाव है। किसी भी एप, फाइल को डाउनलोड करते समय वह बहुत सारे एक्सिस मांगते हैं। यदि आप संबंधित एप को लेकर जानकारी नहीं रखते तो एक्सिस न दें इससे खतरा हो सकता है। जिस चीज की परमिशन नहीं देंगे मैलवेयर तैयार करने वाला आपकी वह चीज उपयोग नहीं कर सकेगा। यदि आप एक्सिस दे देते हैं तो आपको पता भी नहीं चलता और आपकी गोपनीयता तीसरे हाथों में पहुंच जाती है। इसलिए जागरूक रहें और जानकारी के बाद या सुरक्षित चीजों को ही डाउनलोड करें।
शीतांशु राजौरिया, तकनीकिविशेषज्ञा
Published on:
27 Jul 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
