
प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका
हनुमानगढ़। भादरा से किशोरी को शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को स्थानीय पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा है। सहायक उप निरीक्षक सहीराम कड़वासरा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिल्ली के रजोकरी क्षेत्र से आरोपित मनदीप पुत्र मांगेराम निवासी मलसीसर को लड़की सहित पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने भादरा थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को 22 जुलाई की रात्रि को मनदीप भगाकर ले गया। एक मोबाइल, 20 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल भी चोरी कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना के बाद गांव में एक सरकारी गोशाला की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। तनाव की स्थिति को पुलिस ने समय रहते समझाइश कर शांत किया। पुलिस द्वारा की गई खोजबीन में आरोपित की लोकेशन रजोकरी, दिल्ली में चिन्हित की गई। सूचना पाकर पुलिस टीम महिला कांस्टेबल सरोज और कांस्टेबल रोहिताश ने 29 जुलाई की रात दिल्ली पहुंचकर आरोपित युवक को लड़की के साथ दस्तयाब कर लिया।
दिल्ली से पकड़ने के बाद पुलिस दोनों को भादरा लेकर आई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनदीप लड़की को शादी की नीयत से भगाकर ले गया था, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण विवाह संभव नहीं हो सका। पुलिस टीम ने लड़की को मंगलवार सायं पांच बजे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Published on:
31 Jul 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
