
200 रुपए किलो के पार हुए दाम (photo Patrika)
Vegetables Price: बलौदाबाजार अंचल के साप्ताहिक बाजारों में इन दिनों हरी सब्जियों की कीमत लोगों की जेब पर भारी पड़ रही हैं। बारिश के कारण लोकल आवक रुक गई है। इससे धनिया और हरी मिर्च 200 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। लौकी, भिंडी, कुंदरू और टमाटर 40 रुपए किलो, जबकि करेला, बरबट्टी और परवल 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। आलू 30 रुपए और प्याज 20 रुपए प्रति किलो में मिल रहे हैं, जो अब सबसे किफायती सब्जियां बन गई हैं।
सब्जी विक्रेता गनपत साहू ने बताया कि बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहले लोग एक किलो खरीदते थे। अब आधा किलो में काम चला रहे हैं। सब्जी खरीदने आए धनीराम रात्रे ने कहा कि अब हर हफ्ते एक बार ही सब्जी लेने आ पाते हैं।
पहले तीन दिन में एक बार खरीद लेते थे। महिलाओं ने बताया कि अब सिर्फ आलू की सब्जी बन रही है। बाकी हरी सब्जियां थाली से गायब हो गई हैं। स्थानीय व्यापारी मानते हैं कि जब तक लोकल उत्पादन नहीं बढ़ेगा।
Updated on:
21 Jul 2025 12:38 pm
Published on:
21 Jul 2025 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allnewsupdate
ट्रेंडिंग
