24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: साइबर ठगों ने किया 1.5 करोड़ का लेनदेन, 105 खातों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG News: साइबर फ्रॉड करने वालों के एकाउंट पर नजर रखी जाती है। इसी कड़ी में गृहमंत्रालय के आदेश पर फे़डरेशन बैंक के 105 बैंक अकाउंट संदिग्ध मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jan 09, 2025

cg news

cg news

CG News: सुपेल थाना पुलिस ने फेडरल बैंक के 105 खातों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इन खातों से साइबर ठगों ने 1 करोड़ 5 लाख रुपए का ट्रांसजेक्शन किया है। इन खातों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर ठगी के खिलाफ लोगों में बढ़ी जागरूकता, बस्तर में डिजिटल अरेस्ट के मामलों पर लगा ब्रेक

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि देशभर में साइबर ठग सक्रिय है। इनकी करतूत पर निगरानी रखने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र की साइबर पोर्टल है, जिससे साइबर फ्रॉड करने वालों के एकाउंट पर नजर रखी जाती है। इसी कड़ी में गृहमंत्रालय के आदेश पर फे़डरेशन बैंक के 105 बैंक अकाउंट संदिग्ध मिले। जिसमें अलग-अलग राज्यों से पैसे ट्रांजेक्शन हुए है।

मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। खाता किसके नाम से है, उस व्यक्ति को ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी है या नहीं, उसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी अज्ञात में प्रकरण दर्ज किया गया है।

मोहन नगर में 111 खाते मिले संदिग्ध

मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि कानार्टका बैक में 111 खाते संदिग्ध मिले। इसमें 86 लाख 35 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।