CG News: बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों द्वारा समायोजन की मांग को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन किया गया। एनसीटीई के द्वारा गलत नियम बनाने के कारण आज उन्होंने के द्वारा एनसीटी की शव यात्रा निकाली गई। एनसीटी की 100 यात्रा टूटा धरना स्थल से प्रारंभ होकर के ग्राम तूता के श्मशान घाट तक पूर्ण हुई। इस दौरान प्रदर्शन कार्यों के द्वारा एनसीटी मुर्दाबाद एनसीटी, मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।