
12 वीं का छात्र अपनी जूनियर छात्रा को लेकर पहुंचा बिहार आैर फिर किया ये काम
नोएडा।शहर के सेक्टर-45 का 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र अपने स्कूल की ही जूनियर छात्रा को बिहार लेकर पहुंच गया।अचानक छात्रा के गायब हो जाने पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।इसका पता कर्इ दिन बाद पुलिस को लगा।जिसके बाद पुलिस ने बिहार से छात्र आैर छात्रा को दबोच लिया।वहीं आरोप है कि छात्र ने छात्रा को बिहार ले जाकर एेसा काम किया।जिसे जानकर पुलिस आैर परिवार वाले जानकर दंग रह गये।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में लेकर पीड़ित किशोरी को बरामद कर लिया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-इस स्कूल में छुट्टी के समय होता है राष्ट्रगान
दसवीं कक्षा में पढ़ती छात्रा बिहार जाने का एेसे लगा पता
पुलिस के मुताबिक पीड़ित किशोरी (15) परिवार के साथ सेक्टर-45 सदरपुर कॉलोनी में रहती है। वह यहीं एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले उसी स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं का छात्र उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बिहार लेकर चला गया। वहीं छात्रा के परिजनों ने उसकी तलाश करने के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र आैर छात्रा को बरामद कर लिया। वहीं आरोप है कि आरोपी छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने सेक्टर-39 में नाबालिग पर किशोरी को अगवा करने का केस दर्ज कराया था। सोमवार सुबह आरोपित छात्र किशोरी को लेकर सदरपुर पहुंचा।
हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ
इस मामले में कोतवाली सेक्टर-३९ प्रभारी अमित सिंह ने बताया है कि छात्रा को बरामद कर आरोपित किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपित छात्र ने छात्रा से दुष्कर्म की बात कबूली है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एसएचओ ने बताया है कि किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Published on:
17 Oct 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
