24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाेएडा के 12 स्पा सेंटरों में नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने 14 लड़के-लड़कियां हिरासत में लिए

14 लड़के और 14 लडकियाँ हिरासत में लिए गए लड़कियो को विक्टिम मानते हुए रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर की कार्रवाही

2 min read
Google source verification
noida.jpg

नाेएडा पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नाेएडा ( noida news ) सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर में बुधवार देर शाम को पुलिस ( Noida Police ) की टीम ने छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 14 लड़कियों और 14 लड़कों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें एक स्पा सेंटर में वेश्यावृति कराए जाने के सबूत भी मिलने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस का दावा है कि स्पा सेंटर से कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं यहां से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। स्पा सेंटर में काम करने वाली चार युवतियों को पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया है। इस स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Farmer Protest बैकपुट पर दिल्ली पुलिस गाजीपुर, बॉर्डर से टायर किलर हटवाए

( Police raiding spa centers ) नोएडा पुलिस सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटरों में छापेमारी की। डीसीपी राजेश एस ने बताया सेक्टर 18 स्थित वेब मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस नकली कस्टमर बनकर इन स्पा सेंटर में गई थी। वेब मॉल में ग्राउंड से लेकर अन्य सभी फ्लोर पर अलग-अलग 12 स्पा सेंटर चल रहे थे। सभी स्पा सेंटर पर नकली कस्टमर भेजे गए। इस दाैरान पता चला कि यहां वाश्यावृत्ति भी कराई जा रही थी। बड़ी संख्या में लड़के-लड़कों काे हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 14 लड़कियों काे विक्टिम मांनते हुए रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रामपुर जा रही प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, गढ़ गंगा टोल के पास हुई दुर्घटना

उन्हाेंने यह भी बताया कि स्पा सैंटरों से प्रयोग किये हुए और बिना प्रयाेग किए गए कंडोम समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। लड़कियाें काे नारी सुधार केंद्र भेज दिया गया है। एक स्टाफ समेत चार पुरुष पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा उन सेंटर को सील करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। दो साल पहले भी पहले भी पुलिस ने सैक्टर 18 के स्पा सेंटर पर छापा मार कर 25 महिलाएं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया था।