30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 13 नए केस, 192 पहुंची मरीजों की संख्या, 109 मरीज हुए ठीक

Highlights: -मंगलवार को 52 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं -13 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, 39 रिपोर्ट नेगेटिव मिलीं -पॉजिटिव मरीजों में 6 पुरुष और 6 महिलाएं व एक बच्चा शामिल है

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus sampling in jodhpur

सवाल- जोधपुर में इतने पॉजिटिव क्यों? जवाब- एक दिन में हो रह हैं 1100 जांचें

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीजों की संख्या 192 हो गई है। उधर, सात मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद अभी तक जनपद में 109 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 83 मरीजों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : 41 दिन बाद खुली शराब की दुकान, हाथ में बोतल आते ही ग्राहक ने ऐसे किया खुशी का इजहार

जिला सर्विलांस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थय विभाग को मंगलवार को 52 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जबकि 39 रिपोर्ट नेगेटिव मिलीं। पॉजिटिव मरीजों में 6 पुरुष और 6 महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है। इनमें चार पुरुष शामिल हैं। जिनकी उम्र क्रमशः 28 वर्ष, 20 वर्ष, 38 वर्ष, और 18 वर्ष है। इनके अलावा 28 वर्षीय और 50 वर्षीय महिला व 9 साल के एक बच्चे को भी डिस्चार्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: साईकिल से ही लुधियाना से लखनऊ के लिए चल दिए दर्जन भर मजदूर, बोले भूखे मर जाते साहब

मंगलवार को पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की जानकारी-

-57 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-7,नोएडा

-42 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-8, नोएडा

-16 वर्षीय किशोर, सेक्टर-8, नोएडा

-एक बच्चा, सेक्टर-31, नोएडा

-37 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-31, नोएडा

-41 वर्षीय महिला, अजनारा डैफोडिल हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137, नोएडा

-20 वर्षीय युवक, बिसरख गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

-18 वर्षीय युवती, बिसरख गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

-22 वर्षीय युवक, बिसरख गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

-48 वर्षीय व्यक्ति, बिसरख गांव, ग्रेटर नोएडा

-25 वर्षीय युवक, सेक्टर अल्फा वन, ग्रेटर नोएडा

-30 वर्षीय युवती, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा

-24 वर्षीय युवती, शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा

Story Loader