
Independence Day Live: वेस्ट यूपी के इन ips पुलिसकर्मियों को मिले गैलंट्री अवाॅर्ड
नोएडा।इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस गैलेंट्री अवॉर्ड (वीरता पदक) दिए जाने की घोषणा की गई है।जबकि 2017 में यूपी पुलिस गैलेंट्री अवॉर्ड की दौड़ से बाहर रही थी।इसकी वजह पिछले स्वतंत्रता दिवस पर वेस्ट यूपी में किसी भी अधिकारी आैर कर्मचारी को न राष्ट्रपति को गैलेंट्री अवाॅर्ड मिला था आैर न ही पुलिस का।लेकिन इस बार 15 अगस्त यानि आज के दिन यूपी समेत वेस्ट यूपी के कर्इ सीनियर व अन्य अधिकारियों को गैलेंट्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है।यह पदक उनकी विशिष्ट सेवाओं आैर सराहनीय कामों के लिए मिले है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर का एक ऐसा गांव जहां हर घर से है एक सैनिक
इन्हें राष्ट्रपति गैलंट्री अवाॅर्ड से किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रपति के गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों संख्या दर्जन भर है।वहीं इनमें वेस्ट यूपी के पुलिसकर्मी भी शामिल है।जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।इनमें सबसे पहले 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के प्लाटून कमांडर आनंद सिंह, रेडियो मुख्यालय के एसआई सूर्य कुमार त्रिवेदी, गाजियाबाद में तैनात एसआई प्रदीप सिंह और अभिसूचना मुख्यालय के हेड कॉन्स्टेबल ललितेंद्र कुमार पांडेय शामिल हैं।
इन्हें मिले सराहनीय कार्यों हेतु पुलिस पदक
वहीं सराहनीय पुलिस पदक विजेताओं में एसटीएफ के एसपी आर्इपीएस राजीव नारायण मिश्र को दीर्घ एंव सराहनीय सेवाआें के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।इन्हें गाजियाबाद निवासी इंजीनियर के अपहरण की गुत्थी सुलझाने समेत अन्य मामलों में सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड दिया गया।वहीं एसटीएफ में डीएसपी राजकुमार मिश्रा को बीजेपी नेता की हत्या, एचसीएल इंजीनियर अपहरण केस मामलों में सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मान हुआ।इनके साथ ही मेरठ के डीएसपी विजय कुमार को भी डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।वहीं मुजफ्फरनगर में तैनात गिरीश चंद्र शर्मा, शामली के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, इंस्पेक्टर राकेश पालीवाल को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से अौर एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर अवध नारायण और नोएडा के उदयभान शर्मा (सभी सब-इन्स्पेक्टर) को भी पुलिस पदक दिया गया है।
Updated on:
15 Aug 2018 03:23 pm
Published on:
15 Aug 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
