स्वतंत्रता दिवस से पहले दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य बताए जा रहे हैं दोनों संदिग्ध, पश्चिम बंगाल और यूपी एटीएस के ज्वाइंट ऑपेरशन में मिली कामयाबी

ग्रेटर नोएडा. स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पश्चिम बंगाल और गौतमबुद्ध नगर पुलिस व यूपी एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों संदिग्ध जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गोरक्षा के बाद अब लव जिहाद के नाम पर कोर्ट परिसर में मुस्लिम युवक को भीड़ ने बनाया शिकार
गौतम बुद्धनगर के एसएसपी ने बताया कि इंटेलिजेंस के मिले इनपुट के आधार पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मार्च में ही इस बात की सूचना दी थी कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के कुछ आतंकवादी रह रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि स्वतंत्रता दिवस पर ये लोग किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल की पुलिस यूपी एटीएस के साथ लगातार इन आतंकवादियों की तलाश में लगी थी। उन्होंने बताया कि एक कॉन्फिडेंशियल इनपुट के आधार पर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस को साथ लेकर पश्चिम बंगाल और यूपी एटीएस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए दोनों संदिग्धों के नाम रुबेल अहमद उर्फ़ मनीर उल इस्लाम और मुशर्रफ हुसैन उर्फ़ मूसा उर्फ़ तेजेरुल इस्लाम उर्फ़ रेजुल करीम है। दोनों बांग्लादेश के ठाकुरगांव विभाग रंगपुर के रहने वाले हैं।
No weapon, cash or drugs were recovered by police during the operation. Post preliminary interrogation, they have been taken on remand. Further details will be shared after interrogation: OP Singh, UP DGP on the arrest of two Bangladeshi terrorists from Gautam Budh Nagar today pic.twitter.com/y1Oy4uBkOb
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में डीजीपी ने कहा है कि दोनों आतंकवादी मार्च 2018 में बांग्लादेश पुलिस के दबाव में भाग निकले थे और गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में रहकर अपना काम कर रहे थे। इनकी गिरफ़्तारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी। डीजीपी की ओर से कहा गया है कि पूछताछ में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इनके यहां रहने का क्या मकसद था और इनके कितने और कौन-कौन सहयोगी साथी यहां रह रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज