19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हकीकत में तब्दील होगा ख्वाब, इसी माह 25 हजार बायर्स को मिल जाएगा आशियाना

मुख्य सचिव राजीव कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स की समस्या का निदान करने के प्रति शासन गंभीर है।

2 min read
Google source verification
Flat buyers

नोएडा। शहर के हजारों बायर्स जो सालों से अपने आशियाने का इंतजार कर रहे हैं उनका ये ख्वाब इसी माह हकीकत में तब्दील होने वाला है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को यह भरोसा दिया कि जनवरी में ही 25 हजार लोगों को उनके फ्लैटों पर कब्जा मिल जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य सचिव ने किसान, प्रधान, औद्योगिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर समस्याएं जानीं। प्रदेश में प्रस्तावित इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों के बाबत उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार सोमवार को नोएडा आए। उन्होंने सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिल्डर्स-बायर्स की समस्यओं के बाबत मंत्रणा की। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के काम को गति प्रदान करने पर भी चर्चा की।

मीडिया के साथ बातचीत में राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को और गति देने और अतिशीघ्र पूरा करने के लिए भी संबंधित अफसरों से बातचीत की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अफसरों ने परियोजनाओं को गति देने की रूपरेखा तैयार कर ली है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स की समस्या का निदान करने के प्रति शासन गंभीर है। फिलहाल 25 हजार घरों की व्यवस्था कर ली गई है। आने वाले दो माह में इतने ही घरों की और व्यवस्था कर ली जाएगी। बिल्डरों को निर्धारित राशि जमा कर कंपलीशन प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिल्डर्स और परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। एक माह में यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा और फरवरी तक 25 हजार और फ्लैटों पर बायर्स को कब्जा दे दिया जाएगा।

राजीव कुमार ने बताया कि म्यूनिसिपल फंक्शन को और कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि नोएडा प्राधिकरण ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। अफसरों ने भरोसा दिया है कि जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के क्रियाशील न होने की बात भी सामने आई है। इसके लिए मेरठ के कमिश्नर प्रभात कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। वह काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रभात कुमार से एक माह में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। ताकि विकास की प्रक्रिया निरंतर जारी रह सके। मुख्य सचिव ने बताया सरकार इस बात के प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं को और अधिक रोजगार मिल सके।

मुख्य सचिव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की गई है। कार्यवाहक एसएसपी सुनीति ने जिले की पुलिसिंग को इंप्रूव करने से संबंधित प्रपोजल शासन को भेजा है। उन्होंने भरोसा दिया कि अतिशीघ्र ही उस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दादरी विधायक तेजपाल नागर ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इसमें किसानों की समस्याएं और दादरी जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने की बात प्रमुख रही। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने जिले में पुलिस बल बढ़ाने, फायर विभाग के यंत्रों की कमी को पूरा करने और नोएडा की भूमि को फ्रीहोल्ड करने की मांग रखी।