
नोएडा. बायर्स की जिंदगीभर की कमाई लेकर घर नहीं देने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं है, क्योंकि जल्द ही उनके खातों की रिपोर्ट सामने आने वाली है। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिल्डरों ने बायर्स के पैसों को कहां और कैसे इस्तेमाल किया है। दरअसल, शहर के कई बिल्डरों के खातों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जिसे अब पेश किया जाएगा और ऐसा पहली बार होगा जब बिल्डर की खामियां प्राधिकरण अधिकारियों के सामने सीधे बयां की जाएंगी। इस मामले में ऑडिट कंपनी अपना काम पूरा कर चुकी है।
15 बिल्डरों के खातों को हुआ ऑडिट
पहले चरण में 15 बिल्डरों का अॉडिट किया गया है। इसका प्रजेंटेशन तैयार कर लिया गया है। जिसे आठ जनवरी को प्राधिकरण बोर्ड रूम में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए चार-चार बिल्डरों को एक बार में बुलाया जाएगा। प्रस्तुतिकरण के दौरान बिल्डर, प्राधिकरण अधिकारी और आॅडिट कंपनी होगी। जिसमें बिल्डरों की कमी या बायर्स का पैसा कहा-कहा निवेश किया गया, इसका पूर्ण ब्यौरा दिया जाएगा।
हजारों बायर्स को अपने घर मिलने की आस
बायर्स को फ्लैट दिलाने के लिए शासन स्तर पर पहल की जा रही है। जल्द ही 4 हजार से ज्यादा बायर्स को फ्लैट मिल जाएगा, लेकिन अब भी हजारों की संख्या में बायर्स हैं, जिनको उनका सपनों का आशियना मिलने का इंतजार है। बायर्स का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर के खाते में मकान की लागत का 95 प्रतिशत तक जमा करा दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं। इसको लेकर वह ऑडिट की मांग कर रहे थे। बायर्स की मंशा के अनुरूप प्राधिकरण एक एजेंसी द्वारा बिल्डरों का ऑडिट करा रही है। यहां सभी बिल्डरों का अॉडिट किया जाएगा। ऑडिट में बिल्डर की वित्तीय स्थिति लेकर आवंटन तक का अॉडिट किया जा रहा है। पहले चरण में 15 बिल्डरों की अॉडिट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण आठ जनवरी को प्राधिकरण बोर्ड रूम में किया जाएगा।
खामी पाए जाने पर बिल्डर के खिलाफ होगी कार्रवाई
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अटल कुमार राय ने बताया कि प्रजेंटेशन के बाद ही स्पष्ट होगा कि बिल्डरों ने कहां-कहां गलती की है। यदि रिपोर्ट में बिल्डरों के खिलाफ कुछ भी गलत आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, ताकि बायर्स को उनका आशियना मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा पूर्ण मक्सद सिर्फ और सिर्फ बायर्स को उनका हक दिलाना है।
Published on:
06 Jan 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
