
नोएडा। 25 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बायर्स के साथ भी बैठक की। जिसमें बायर्स के अलावा प्राधिकरण के अधिकारी व क्रेडाई के मेंबर भी मौजूद रहे। हालांकि बायर्स का कहना है कि सीएम की इस बैठक के बाद भी किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही। यह बैठक इसलिए रखी गई ताकि हम लोग 25 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अपनी बात उनके सामने नहीं रख सकें।
दिसंबर अंत तक 40 हजार फ्लैट का वायदा
इस बैठक के सीएम योगी ने बताया कि 31 दिसंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुल 40 हजार फ्लैट दिए जाने हैं। लेकिन बायर्स ने बताया कि उनके साथ हुई बैठक में क्रेडाई द्वारा दिसंबर अंत तक 30 हजार फ्लैट देने की बात हुई है।
बैठक के बाद भी नहीं मिली कोई राहत
आम्रपाली के बायर के.के कौशल ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में सीएम, विधायक, सांसद, प्राधिकरण अधिकारी व मंत्रियों के अवाला बायर्स और क्रेडाई मेंबर्स शामिल रहे। इस दौरान सीएम ने अधिकारिय़ों व बिल्डरों से पूछा कि कितने फ्लैट दिसंबर अंत तक दिए जाएंगे। इस दौरान कोई बिल्डर जवाब देने की स्थिति में नहीं था। जिसके बाद उन्होंने फटकार लगाते हुए फ्लैट देने की बात कही। जिसके बाद बताया गया कि दिसंबर अंत तक कुल 30 हजार फ्लैट दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक के बाद भी हम बायर्स को किसी तरह की खास राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
पीएम के कार्यक्रम में बायर्स की आवाज रोकने के लिए बैठक
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि आज जो बैठक हुई है उसमें किसी तरह की राहत नहीं मिली है। आज भी हमेशा की तरह बातूनी जुमला दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हम बायर्स किसी तरह से अपनी आवाज पीएम तक नहीं पहुंचाएं इसलिए यह बैठक रखी गई है।
25 दिसंबर को बायर्स करेंगे प्रदर्शन
बता दें कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बायर्स एकत्रित होकर शांति से प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं। इसके साथ ही बायर्स पीएम से उनको घर दिलाने की भी गुहार लगाएंगे और चुनाव के दौरान घर दिलाने के लिए किए गए वादे की भी याद दिलाएंगे।
Published on:
23 Dec 2017 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
