30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ का ऐलान, 31 दिसंबर तक 40 हजार बायर्स को मिल जाएगें फ्लैट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि 31 दिसंबर तक 40 हजार बायर्स को घर मिल जाएंगे।

2 min read
Google source verification
CM Yogi announces to give 40 flats to buyers till 31 December

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्पष्ट कहा कि 31 दिसंबर तक 40 हजार बायर्स को अपने आवाल मिल जाएंगे। सीएम ने कहा कि इसके बाद अगामी तीन महीने में इतने ही घर क्रेडाई को देने के लिए कहा गया है। एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रेस को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी हालत में बायर्स को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

यूपी के विकास का आईना है नोएडा और ग्रेनो

मीडिया से रू-ब-रू होते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा यूपी के विकास का आईना है। सीएम ने प्राधिकरण से भी कहा कि ग्रामसभा और प्राधिकरण के बीच जो विवाद है, उसे तुरंत खत्म करें। सीएम ने प्राधिकरण से यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी सुविधा प्रदान की जाए। योगी ने यूपी के पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही की वजह से सूबे में विकास कार्य सही से नहीं हो सका। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले सीएम ने बायर्स, क्रेडाई और प्राधिकरण अधिकारियों संग एक बैठक भी की। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मंत्री सुरेश राणा, विधायक पंकज सिंह , सांसद महेश शर्मा, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए आए हैं नोएडा

सोमवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे हैं। मोदी की अगुवाई करने के लिए सीएम ने खुद नोएडा आने का फैसला किया है। इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए खुद सीएम नोएडा आए हैं। योगी आदित्यनाथ नें सभास्थल से लेकर पूरे एमिटी कैंपस का खुद जायजा लिया।

कार्यकर्ता ओर पुलिस के बीच झड़प

इससे पहले सीएम के साथ सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई, जिसके कारण कार्यकर्ताओं को पुलिस के विरोध करना पड़ा। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, सीएम ने मंच से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा लिया।