
इस चाइनीज मोबाइल कंपनी के 1 करोड़ 25 लाख के इतने मोबाइल चोरी, पुलिस ने आरोपियों के पास से इतने मोबाइल किए जब्त
नोएडा। पुलिस की चाैकन्नी निगहबानी के बावजूद एनसीआर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। छोटी-मोटी चोरी करने आदि चोरों ने कुछ दिनों पहले एक कपंनी में बड़ा हाथ साफ कर लिया। जी हां कुछ दिनों पहले वीवो मोबाइल कंपनी से करीब एक करोड़ 25 लाख के मोबाइल चोरी का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बाद उनकी तलाशी शुरू की गई और अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल नोएडा इकोटेक-प्रथम पुलिस ने वीवो कंपनी के रास्ते से चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद किये गए 12,52 मोबाइल फोन की कीमत1 करोड़ 25 लाख बताया गया है। पुलिस ने इस मामले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में एसपी ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 14 जुलाई को केंटर में वीवो कंपनी से मोबाइल फोन लोड कर सप्लाई के लिए रवाना किया गया। रास्ते से बड़ी संख्या फोन चोरी हो गए। इस बात की सूचना इकोटेक-प्रथम थाने को दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले के जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार कोन विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1252 मोबाइल फोन बरामद किया है, पकडे़ गए मोबाइल फोन का मूल्य की कीमक करोड़ो में है।
पकड़े गए तीनों अभियुक्त अलीगढ़ के अभिषेक, चेतन और सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से चोरी के मोबाइल फोन के अलावा 315 बोर का एक तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस और दो चाकू बरामद किये गए हैं। पकडे गए बदमाशों पर गौतमबुद्ध नगर के इकोटेक-प्रथम थाने में 04 मुक़दमे दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बताया की ये बदमाश सीधे मोबाइल कंपनियों को निशाना बनाते थे। पहले भी ये ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
Updated on:
27 Jul 2018 10:04 am
Published on:
27 Jul 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
