26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन डिफेक्शन-नोएडा में 400 गांवों को मिलेंगे 40000 शौचालय

ओपन डिफेक्शन यानि खुले में शौच को दूर करने के लिए सरकारी विभाग पूरी तरह हरकत में आ गए हैं। नोएडा जिला प्रशासन इस साल 40000 शौचालय बनाने की योजना पर कार्य शुरु कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sharad Mishra

Jan 30, 2016

नोएडा
। ओपन डिफेक्शन यानि खुले में शौच को दूर करने के लिए सरकारी विभाग पूरी तरह हरकत में आ गए हैं। नोएडा जिला प्रशासन इस साल करीब 40000 शौचालय बनाने की योजना पर कार्य शुरु कर दिया है। प्राधिकरण के तहत आने वाले इलाकों में मार्च तक शौचालय बना दिए जाएंगे। वहीं गांवों में साल के अंत तक यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।


लोगों की सहभागिता आवश्यक


नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण ने कहा कि शौचालयों निर्माण की योजना के अलावा खुले में शौच के प्रति जागरुकता लाने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। जब तक लोग इस पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक कोई भी योजना ओपन डिफेक्शन को दूर करने में नाकाफी होगी।



जिले के 400 गांवों में शौचालय की सुविधा दी जाएगी


जिले के करीब 400 गांवों में शौचालय बनाए जाएंगे। जहां वर्तमान में करीब 70 फीसदी लोग खुले में शौच कर रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार वर्तमान में जिले में तीन तरह के लोग खुले में शौच जा रहे हैं। पहले वर्ग में वह हैं जिनके पास भूमि और पैसे दोनों हैं, लेकिन फिर भी वह शौचालय का निर्माण नहीं करा पाए हैं। दूसरे वह लोग हैं, जिनके पास भूमि तो हैं पर शौचालय निर्माण के लिए रकम नहीं है। तीसरे कमजाेर वर्ग के हैं जिनके पास शौचालय के निर्माण के लिए भूमि और रकम दोनों नहीं है। प्राधिकरण और जिला प्रशासन सबसे पहले पहले वर्ग के लोगों में ओपन डिफेक्शन की प्रवृत्ति काे दूर करने की कोशिश करेगा। शौचालय निर्माण के अलावा इस दिशा में जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।


ये भी पढ़ें

image