
,,
नोएडा। एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जगह-जगह हो रहे भारी भरकम चालान से लोगों का बुरा हाल है। इस सबके बीच अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और भी भारी पड़ने वाला है। कारण, ट्रैफिक पुलिस व प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है।
दरअसल, नोेएडा में चालान के लिए 80 जगह और कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम को लागू किया जाएगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की मंगलवार तो मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि कैमरे लगाने के लिए शहर में अब 80 जगहों को चिह्नित किया जाएगा। फिलहाल 4 जगह ही कैमरे लगे हैं, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नोएडा के लिए सिटी सर्विलेंस सिस्टम को लागू करने के लिए प्रस्ताव काफी समय से बना हुआ है। अब इसे लागू किए जाने पर फैसला लेते हुए 80 स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए 10 अक्टूबर डेडलाइन तय की गई है। इसके लागू होने के बाद ई-चालान करने की सुविधा शुरू की जाएगी।
Updated on:
18 Sept 2019 03:18 pm
Published on:
18 Sept 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
