
नोएडा। पिछले आठ साल से सपनों का आशियाना नहीं मिलने से परेशान बायर्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने शहर के दो बिल्डर प्रोजेक्टों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जिसके चलते आठ साल के इंतजार के बाद 956 बायर्स को सपनों का घर मिल सकेगा। प्राधिकरण के चीफ आर्किटेक्ट प्लैनर ए.के मिश्रा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन और सेक्टर-75 स्थित वैल्युएंड प्रोजेक्ट के सीसी के लिए बिल्डरों ने आवेदन किया था। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने इन प्रोजेक्टों का निरिक्षण किया।
इस दौरान सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद जेपी अमन प्रोजेक्ट के 672 और वैल्युएंड प्रोजेक्ट के 284 फ्लैटों को सीसी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराकर बायर्स को कब्जे देने की कार्यवाही शुरु करें।
अन्य बिल्डरों के आवेदन आने पर भी जारी होगा सीसी
मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण ने अन्य बिल्डरों को भी सीसी जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर रखी है। लेकिन अभी पर्याप्त आवेदन नहीं आ रहे हैं और इसका मुख्य कारण बिल्डरों पर प्राधिकरण की बकाया राशि है। इसके चलते भी बिल्डर सीसी के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शहर में कुल 94 बिल्डर प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनके हजारों बायर्स अभी भी अपने घर की आस लगाए बैठे हुए हैं। इसके चलते कई बार बायर्स सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट भी कर चुके हैं। वहीं सीएम योगी भी बायर्स को जल्द से जल्द घर दिलाने का वादा कर चुके हैं और प्राधिकरण को भी निर्देशिक कर चुके हैं कि आवेदन आने पर जल्द से जल्द प्रोजेक्टों के सीसी जारी किए जाएं ताकि बायर्स को उनके घर मिल सकें।
Published on:
22 Feb 2018 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
