12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉल गर्ल समझ युवती को उठाया, लेकिन युवती ने अनहोनी होने से इस तरह बचाई अपनी और दोस्त की जान

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर दर्ज किया मुकदमा

2 min read
Google source verification
noida

कॉल गर्ल समझ युवती को उठाया, लेकिन युवती ने अनहोनी होने से इस तरह बचाई अपनी और दोस्त की जान

नोएडा। सुरक्षा के लिहाज से अक्सर दिल्ली एनसीआर पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन बीती रात जो घटना हुई उसने इस बात पर मुहर लगा दी। दरअसल नोएडा में आयरलैंड में पढ़ाई कर रहे एक छात्र और उसकी दोस्त का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने छात्र के साथ जा रही युवती को कॉल गर्ल समझ कर अगवा कर लिया। हालाकि युवती की सूझ-बूझ से अनहोनी से बच गई और दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : रेलवे के इस कदम से अब सफर में नहीं पड़ेगी आई डी की जरुरत


दरअसल सेक्टर-93ए की ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा नाम की पॉश सोसायटी में रहने वाले एक डॉक्टर का बेटा आयरलैंड मे पढाई करत है। लेकिन सोमवार रात करीब 12:30 बजे अपनी एक दोस्त के साथ एक्सप्रेसवे पर हाजीपुर अंडरपास के पास पहुंचा और डिनर करने के बाद वापस कैब से घर जाने लगे। तभी अचानक एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी कैब को ओवरटेक किया। इसके बाद कार से दो बदमाश निकले और कैब ड्राइवर से मारपीट करने लगे। उसके बाद ड्राइवर को बंधक बना खुद गाड़ी चलाने लगे। वहीं गाड़ी में बैठे छात्र और उसकी दोस्त जब कैब से उतरने की कोशिश करने लेगे तो उनके साथ भी हाथापाई की और गाड़ी भगाने लगे।

ये भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में र्इद आैर कांवड़ यात्रा पर खतरे को लेकर एडीजी ने दिए हैं ये कड़े आदेश

आरोपी कैब को ले जा रहे थे तभी युवती ने बाहर पुलिस की पीसीआर वैन देखी और तुरंत तत्परता दिखाते हुए कैब से बाहर कूद गई। जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। युवती की बात सुनते ही पुलिस ने कैब का पीछा किया और बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अगवा ड्राइवर किशन व डॉक्टर के बेटे को रिहा करवाया।

ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बने ईस्टर्न पेरिफेरल पर चोरों की नजर, उड़ा ले गए ये सामान

वहीं इस घटना को लेकर सेक्टर-39 एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एक आरोपी सेक्टर-93 गेझा गांव के रहने वाला सोनू जबकि दूसरा फिरोजाबाद के रहने वाले धीरज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कॉल गर्ल बुलाई थी, लेकिन पैसे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया जिसकी वजह से उसके आया दलाल कॉल गर्ल को लेकर गाड़ी से लेकर चला गया। जिसके बाद दोनों आरोपी कॉल गर्ल की गाड़ी का पीछा करन लगे। इस बीच उन्होंने गलती से कैब में बैठे डॉक्टर के बेटे और उसकी दोस्त को ही कॉल गर्ल और दलाल समझ लिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : चालक को नींद की झपकी आते ही रोडवेज बस में मचा हाहाकार, 2 यात्रियों की मौत, दर्जनभर घायल