
नोएडा। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। बैंक अकाउंट हो या फिर सिम कार्ड, हर जगह आधार कार्ड (Adhaar) अनिवार्य है। वहीं बीच-बीच में आधार बनाने को लेकर तमाम तरह के मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें लोगों से अधिक शुल्क वसूलने के आरोप भी लगे हैं। इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नया आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी तरह की कोई फीस सरकार द्वारा नहीं रखी गई है। यह एकदम निशुल्क है। हालांकि आधार कार्ड में किसी तरह के संशोधन के लिए आपको फीस देनी पड़ती है।
नोएडा सेक्टर-135 स्थित सीएससी संचालक सचिन बताते हैं कि आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आदि अपड़ेट या सुधार करना है तो इसके लिए शुल्क देना होता है। जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। अगर कोई इससे अधिक पैसे मांगता है तो आप 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य किसी समस्य के लिए भी इन जगह पर संपर्क किया जा सकता है।
OTP से मोबाइल नंबर करें लिंक
अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अब आप ओटीपी के जरिए उसे लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से 14546* पर कॉल करें। फिर चुनें कि आप भारतीय हैं या NRI हैं। फिर 1 दबाकर आधार को फिर से वेरीफाई करने के लिए अपनी सहमति दें। इसके बाद अपना 12 अंकों की आधार संख्या भरें और 1 दबाकर इसकी पुष्टि करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP जनरेट होगा। UIDAI से अपना नाम, फोटो और डीओबी अभिगमन करने के लिए अपने परिचालक को सहमति दें। IVR आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक पढ़ता है। यदि यह सही है, तो प्राप्त OTP को दर्ज करें। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए1 दबाएं।
Published on:
07 Jul 2021 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
