
शुक्र ग्रह अगस्त माह में इस राशि में करेंगे प्रवेश,इन राशियों पर दिखेगा असर,यह करें उपाय
नोएडा। आज का राशि फल, मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 9सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 19 सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
19 सितंबर 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है। आज मेष राशि वालों को मित्रों से भरपूर सहयोग मिलने वाला है। ऑफिस में भी दिन सामान्य रहेगा। साथ करने वाले सहकर्मी का आपसे व्यवहार भी सामान्य रहेगा। आज आपको परिवार का भी भरपूर सहयोग मिलने वाला है। लेकिन आज मेष राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरते।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 19 सितंबर 2018 का दिन-
आज मेष राशि वालों का वैवाहिक जीवन थो़ड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। लेकिन ध्यान रखें रखे ये जीवन का हिस्सा है इसलिए घबराएं नहीं। धैर्य से इस नाजुक रिश्तें को संभालें और देवी मां की पूजा करें।
19 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रंग बैगनी है। गाय को अपने हाथ से रोटी देना आपके लिए शुभ है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान का स्मरण कीजिए आपके सारे कार्य पूर्ण होंगे।
Published on:
18 Sept 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
