
आज का राशिफल
नोएडा।मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 23सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 23सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
आज मेष राशि वालों का दिन काफी अच्छा है। आज आप जो भी प्लान कर रहे हैं वो पूरे होंगे। मेष राशि जातक अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की कोशिश करें। इससे जो आप सोच रहे हैं करने की उसे पूरा कर पाएंगे। इससे आपकी कई मुश्किलें भी आसान हो जाएंगी। अगर आप बिजनेस मैन है तों आप आज ज्यादा रिस्क नहीं लें। कुछ नया करने की सोचे लेकिन किसी की सलाह से ही शुरूआत करें।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 23सितंबर 2018 का दिन-
आज प्रेम संबंध में पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा। लेकिन आप अभी से ज्यादा की उम्मीद न रखें। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच काफी अच्छी वक्त गुजरेगा। लेकिन कई बातें ऐसी होती हैं जो समय के अनुसार ही एक दूसरे के सामने रखनी चाहिए। हर बात तुंरत बताएं ये जरुरी नहीं।
23 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज मेष राशि वालों के लिए शिभ रंग क्रिम है। आज रविवार और सूर्य देव की उपासना करना ज्यादा फलदाई रहेगा।
Published on:
22 Sept 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
