
आज का राशिफल, 28 सितंबर 2018: जानें कैसा रहेगा आज मेष राशि वालों का आज का दिन व्यापार, लव लाइफ और नोकरी के लिए लिए कैसा रहेगा
नोएडा।मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 9सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 28सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा। आज जो काम पहले से सोचा है उन्हें पूरा करने में रुकावटे आएंगी। लेकिन आप इस वजह से काम करना नहीं छोड़ें। आज आप थोड़ा रिलेक्स हो कर काम करें। आज स्वभाव से मेष राशि के लोग थोड़ा चिड़चिड़े रहेंगे। आज आप को परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। ऑफिस में भी किसी बात पर जल्दी रिएक्ट न करें। विवाद उत्पन्न हो सकता है।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 28 सितंबर 2018 का दिन-
आज मेष राशि वालों के शादीशुदा जीवन में कुछ बदलाव देखने आने के संकेत हैं। लेकिन बदलाव से घबराएं नहीं। जीवनसाथी एक साथ मिल कर हर मुश्किल का हल निकाल लें। मेष राशि वालों के जीवन में प्रेम आने वाला है। संयम रखें अतिउत्साही न हों।
28 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
मेष राशि वाले किसी भी बदलाव को स्वीकार करें। मन की शांती के लिए सुबह ऊं का जाप करें। आज आपके लिए शुभ रंग पीला है। रात में सोते समय सिरहाने लोहा रख कर सोएं।
Published on:
27 Sept 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
