
आज का मेष राशिफल, 9 सितंबर 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
नोएडा।मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 9सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 9सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
9 सितंबर 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन कुछ मामलों में आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज ऑफिस में जॉब को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। आज मेष राशि वालों की किसी पुराने सहयोगी से मुलाकात होगी जो के लिए काफी मददगार साबित होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं है। आज आमदनी में लाभ कम होगा।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 9 सितंबर 2018 का दिन-
मेष राशि वालों के पति-पत्नी के आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आप किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। मेष राशि के जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही है तो उनके लिए आज शुभ संकेत हैं। मेष राशि नें जातकों के प्रेम संबंध में आज ठीक नहीं हैं किसी बात से अगर पार्टनर से आप अंद ही अंदर नाराज हैं तो शेयर कर के गलतफहमी दूर कर लें।
9 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज मेष राशि वालों के लिए शुभ रंग सफेद है। आज आप सुबह सुबह काले कु्त्ते को रोटी खिलाएं। घर से निकलते वक्त ध्यान रखें की बिल्ली रास्ता न काटे , अगर सामने बिल्ली आ जाए तो हाथ से सांकेतिक क्रास बनाएं और ऊं नम: शिवाय का जाप करें।
Published on:
08 Sept 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
